देशभर में जहां कोरोना वायरस का खौफ है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में लापरवाही सामने आ रही हैं। पहले बंदर कोरोना मरीजों के ब्लड सैंपल ले गए थे और अब मेडिकल में कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब (मेडिकल की भाषा में वीटीएम) ही सड़क पर फैल गई। मेडिकल कॉलेज में हुई इस लापरवाही का रविवार को वीडियो वायरल हुआ तो खलबली मच गई।
मेडिकल की माइक्रोबायोलॉजी लैब से वीटीएम (वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया) को नष्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था। ओवरलोड होने के कारण रिक्शे से पॉलीथिन बैग सड़क पर गिरकर फट गया और वीटीएम बिखर गई। बाद में कर्मचारियों ने उसे वापस बैग में भरा और ले गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने यह लापरवाही देखी तो इसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। लोगों ने इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई है।