ट्रॉमा सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
फोटोः अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने फायरिंग के दौरान घायल हुई लड़की से मुलाकात की. एससी-एसटी कोर्ट रूम में हुई मारपीट के दौरान डेढ़ साल की बच्ची घायल हो गई। हमले में पुलिसकर्मी कमलेश और लाल मोहम्मद भी घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली के घाव थे। मुख्यमंत्री भी उनसे मुलाकात करेंगे।
लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट परिसर में बुधवार शाम कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई. हमलावर वकील के वेश में पहुंचा था। उसने कोर्ट रूम में ही रिवाल्वर से छह राउंड फायर किए थे। फायरिंग के दौरान डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां को भी गोली लगी है.
ये भी पढ़ें- कोर्ट रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग, मजिस्ट्रेट के सामने कुख्यात संजीव जीवा ढेर, SIT गठित
ये भी पढ़ें- हमलावर ने घात लगाकर गोदी की ओर बढ़ते ही जीवा पर चलाई गोलियां, तस्वीरों में पूरा घटनाक्रम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट: जीवा को लगीं छह गोलियां
देर रात डॉक्टरों के पैनल ने जीवा का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शरीर पर छह गोलियां लगी हैं। सभी गोलियां पीठ पर बायीं ओर से चलाई गई थीं। सब लोग घूमने लगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विजय खतरनाक शार्प शूटर है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि जब गोलियां चलाई गईं तो जीवा ने अपना दाहिना हाथ पीछे की ओर कर लिया था। तभी गोली उस हाथ की उंगलियों को छूते हुए निकल गई। इसके अलावा जो गोलियां बच्ची, उसकी मां और दो पुलिसकर्मियों को लगी हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि हमला कर जीवा को मारा गया है.
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala