मेरठ 03 फरवरी (प्र)। सरधना के एकरी गांव में लूट की घटना के बाद एसएसपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में एसएसपी ने सरधना थाना प्रभारी निरीक्षक व हल्का दरोगा को निलंबित कर दिया है. इस पूरे मामले में सरधना पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद कप्तान ने यह कार्रवाई की है. उधर, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एकड़ी गांव निवासी किसान सतीश त्यागी पुत्र परमानंद त्यागी के घर बदमाशों ने दो दिन पहले रात में धावा बोला था. बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया और नकदी व जेवरात लूट लिए। लूट की सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवान भी मौके पर पहुंचे। जहां अधिकारियों को पता चला कि कुछ माह पहले भी बदमाशों ने किसान के एक नौकर को उठा लिया था और परिवार से पूछताछ की थी. तब पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि किसान के घर डकैती हो गई।
इस पूरे मामले में सरधना पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की. कप्तान ने मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व उपनिरीक्षक विजयपाल सोलंकी को निलंबित कर दिया है. गत दिवस दोनों के निलंबन के आदेश सरधना थाने पहुंचे। इसी मामले में बजरंग दल के प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख मिलन सोम ने टीम के साथ किसान परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली.
.
News Source: https://meerutreport.com/sardhana-inspector-and-inspector-suspended-in-robbery-case/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=sardhana-inspector-and-inspector-suspended-in-robbery-case