स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किला, आईटीओ और राजघाट के आसपास धारा 144 लागू

0
21

नई दिल्ली। दिल्‍ली पुुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को देेखते हुए राजघाट, आईटीओ और लाल किला के आसपास कई इलाकों में धारा 144 लगा दी है।

– Advertisement –

पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) ने ट्वीट किया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ और लाल किले के आसपास के सभी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

पुलिस उपायुक्त ने लिखा कि इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं है।

15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/section-144-in-force-around-red-fort-ito-and-rajghat-on-independence-day/78192

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here