श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। पुलिस ने 20 प्वाइंटों पर ड्रोन से सुरक्षा परखी। गढ़ रोड स्थित एक होटल के पटाखे छुड़ाने की सूचना पर पुलिस दौड़ी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मामला शांत हो गया। सुबह कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर झंडी लगाकर पटाखे छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने कहा कि अपने घर और दुकानों पर झंडी लगा सकते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए हापुड़ अड्डे पर सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और सिटी मजिस्ट्रेट, भूमिया पुल पर एसपी क्राइम, घंटाघर में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और एडीएम सिटी अजय तिवारी, जाकिर कालोनी और खत्ता रोड पर सीओ ब्रह्मपुरी और सिविल लाइन को तैनात किया गया था।
एडीजी राजीव सभरवाल, कमिश्नर अनीता सी मेश्राम, आइजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल ढींगरा और कप्तान अजय साहनी बेगमपुल पर रहे। सभी अफसरों ने शहर में घूमकर भी सुरक्षा का जायजा लिया। चार बजे एडीजी और आइजी अपने जोन और रेंज के दूसरे जनपदों के लिए रवाना हो गए। डीएम और एसएसपी शहर में घूमते रहे।