अपना उद्योग लगाइए 25 फीसद अनुदान पाइए, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऐसे करें आवेदन

0
202

यदि आप दसवीं पास हैं तो नौकरी के नौकरी के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपना स्वयं का उद्योग लगाइए। साथ ही 25 फीसद अनुदान भी पाइए।

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मेरठ वीके कौशल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौर में यदि आप बेरोजगार है और स्वयं का अपना रोजगार करना चाहते हैं। आपको धनराशि की आवश्यकता है तो मुख्यमंत्री के निर्देशन में चल रही मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का लाभ उठायें। इसके लिए आपको हाईस्कूल पास, आयु 18 से अधिक व 40 वर्ष से कम होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत इच्छुक युवक व युवती को अधिकतम 25.00 लाख तक के उद्योग व सर्विस सेक्टर का उद्योग लगाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में आनलाईन पोर्टल www.diupmsme.upsdc.gov.in पर वांछित अभिलेख अपलोड कर आवेदन कर सकते है।

आवेदक द्वारा लगाये जा रहे प्रोजेक्ट व परियोजना की लागत अधिकतम 25 लाख पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में संचालित उक्त योजना उप्र के निवासी युवकों व युवतियों के लिए स्व-रोजगार के लिए स्वर्णिम अवसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here