शाइस्ता परवीन। फाइल फोटो
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
उमेश पाल की हत्या के चार दिन बाद शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि पुलिस पति अतीक अहमद और देवर अशरफ को जेल से रिमांड पर लेकर हत्या कर सकती है. उन्होंने हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दो अधिकारियों और एक मंत्री पर साजिश रचने का आरोप लगाया था।
यह भी मांग की गई कि उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति को जेल से बाहर नहीं निकाला जाए, नहीं तो उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन का पत्र फिर से चर्चा में है। उन्होंने जो आशंका जताई थी, वह सही साबित हुई।
अतीक की पत्नी शाइस्ता ने 27 फरवरी को पत्र लिखा था। उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड में परिजनों द्वारा नामजद किये जाने को गलत बताते हुए आरोपों को निराधार बताया. कहा कि जब से उन्हें बहुजन समाज पार्टी की ओर से मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया है तब से एक कैबिनेट मंत्री ने उन्हें चुनाव से दूर रखने की साजिश शुरू कर दी है.
इसी वजह से उमेश की हत्या की गई ताकि पति, देवर व परिवार के अन्य सदस्यों को फंसाया जा सके। उन्हें आशंका है कि पुलिस रिमांड के बहाने अतीक को साबरमती जेल और अशरफ को बरेली जेल से बुलाकर उसकी हत्या कर सकती है.
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala