Home Breaking News आज से जिले में शुरू हो रहा है सीरो सर्व

आज से जिले में शुरू हो रहा है सीरो सर्व

आज से जिले में शुरू हो रहा है सीरो सर्व

जिले में कोरोना संक्रमण कितना फैल चुका है, इससे कितनी आबादी प्रभावित हुई है, इसका पता लगाने के लिए शुक्रवार से जिले में 13 टीमें सीरो सर्वे (सीरोलाजिकल सर्वे) करेंगी। सर्वे आठ सितंबर तक पांच दिन चलेगा। टीम चिन्हित क्षेत्रों में पहुंचकर टीम लोगों के रक्त का सैंपल लेगी। इन सैंपलों को जांच के लिए केजीएमयू मेडिकल कॉलेज लखनऊ जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच पता लगेगा कि कितनी आबादी के लोगों में वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है या शरीर में एंटीबॉडी बन गई है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि इस सर्वे में पहले ग्रुप में 5 साल से 17 और दूसरे ग्रुप में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इनमें वो भी मरीज शामिल जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। इसके बाद भी कोरोना हुआ इनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमा और एंटीबॉडी विकसित हो गई। अब यह बिल्कुल स्वस्थ हैं। इस सर्वे में ऐसे क्षेत्रों को लिया जाएगा जहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। जिस क्षेत्र के लोगों को कोरोना हुआ उसके आसपास का इलाका कोरोना से कितना प्रभावित हुआ। इसकी वजह से यहां पर कितने मरीजों में एंटीबॉडी विकसित हो गई।

Must Read

आज से जिले में शुरू हो रहा है सीरो सर्व