हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में हेपेटाइटिस ए की चपेट में आए सात बच्चे स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित मिले हैं जिनका उपचार विभाग ने शुरू कर दिया है। जनपद में 1 से 8 साल तक के बच्चे हेपेटाइटिस ए का शिकार हो रहे हैं जिनके लिवर पर सूजन, अधिक थकावट, 100 डिग्री तक बुखार बना रहना आदि समस्याएं हो रही हैं।इसी के साथ हेपेटाइटिस ए के लक्षण हैं:आंखों में पीलापन, पेशाब का रंग पीला होना, कम भूख लगना, पेट में दर्द रहना आदि। इस बीमारी का इलाज दो से तीन हफ्ते तक चलता है जिसमें मरीज को पौष्टिक खाना और ग्लूकोस अधिक मात्रा में दिया जाता है।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229
Previous articleचार फैक्ट्रियों के खिलाफ हुई बंदी की कार्रवाई से बढ़ी बेचैनीNext articleगौवध में वांछित आरोपी को दबोचा
.
News Source: https://ehapurnews.com/seven-children-in-the-grip-of-hepatitis/