Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सात गांव में 30 करोड़ रुपए की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा जिससे ग्रामीणों को पानी समय पर मिल सके। इसके लिए शासन ने 30 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। टैंकों के निर्माण से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए बिजली पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। सभी वॉटर टैंक के पंप सोलर ऊर्जा से संचालित होंगे।जल शक्ति मिशन के तहत जनपद हापुड़ के सात गांव में तीस करोड़ रुपए की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। जिले के गांव दयानगर, सबली, दरियापुर, बड़ौदा सिहानी, मोहम्मदपुर शकरपुर, मुबारिकपुर बदरखा, आलमनगर भगवंत में यह टैंक बनाए जाएंगे।
एक फोन पर कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
Previous articleआर्य समाज मंदिर पिलखुवा द्वारा 47 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
.
News Source: https://ehapurnews.com/seven-overhead-tanks-will-be-built-at-a-cost-of-30-crores/