भिलाई। भिलाई के सूर्या मॉल में संचालित स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे में लिप्त आरोपितों का दुर्ग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। भिलाई के एसेंस स्पा सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात सीएसपी भिलाई नगर के आईएएस निखिल राखेचा खुद अपनी टीम के साथ स्पा सेंटर पहुंचे. जहां विशेष रूप से पश्चिम बंगाल से लाया गया था। ग्राहकों के साथ 8 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। इन महिलाओं के साथ पुरुष भी मौजूद थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ बीट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
भिलाई में देह व्यापार के इस मामले में पकड़ी गई लड़कियों को पश्चिम बंगाल और असम, अरुणाचल प्रदेश से बुलाया जाता था. इन लड़कियों के मुताबिक इन्हें अच्छे वेतन पर रोजगार देने के लिए यहां बुलाया गया था. लेकिन यहां लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं, इसके अलावा मौके से कंडोम समेत कई सामग्री बरामद की गई. पुलिस को इस मामले में 8 लड़कियां मिलीं जो पश्चिम बंगाल और असम की रहने वाली थीं. वहीं 8 लड़कों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही स्पा सेंटर के संचालक शारिक खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई के सूर्या मॉल में संचालित एसेंस स्पा सेंटर में असम और बंगाल से महिलाओं को लाकर अवैध काम किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी है.
.
News Source: https://meerutreport.com/sex-racket-busted-in-spa-center-boys-and-girls-found-in-objectionable-condition/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=sex-racket-busted-in-spa-center-boys-and-girls-found-in-objectionable-condition