हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गोल मार्केट में स्थित पुरुषोत्तम कंपलेक्स इन दिनों चर्चा में हैं। कांपलेक्स में कानून का जमकर मजाक बनाया गया है और नियमों के विपरीत दुकानें बनाई गई हैं। यह भी देखा गया है कि एक दुकान के बीच में दीवार खड़ी कर उसके दो हिस्से किए गए हैं। यदि प्राधिकरण मामले की गंभीरता से जांच करें तो सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी। कांपलेक्स की ग्राउंड फ्लोर पर बना शौचालय भी इन दिनों सुर्खियों में है। कंपलेक्स में किसी तरह की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक शौचालय की जगह बनी दुकान का मामला संज्ञान में आने पर एचपीडीए के अधिकारी कॉन्प्लेक्स भी पहुंचे। सूत्र बताते हैं कि एचपीडीए जल्द ही मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा।]
क्या कहता है नियमः मल्टीप्लेक्स भवन में आगे न्यूनतम 9 मीटर तथा शेष तीन ओर (पीछे व दोनों साईड में) न्यूनतम 6 मीटर सैट-बैक का प्राविधान आवश्यक होगा। परंतु पार्किंग स्थल से 24 मीटर या अधिक चौड़ी सड़क की ओर गाड़ियों की निकासी के लिए समुचित सर्कुलेशन स्पेस की व्यवस्था अनिवार्य होगी।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065
Previous articleपांच चोरियों का आरोपी पुलिस ने दबोचाNext articleजनपद में हुआ निक्षय दिवस का आयोजन
.
News Source: https://ehapurnews.com/shops-are-built-against-the-rules-in-purushottam-complex/