केसर सुगंध टाइम्स
मेरठ, 18 अप्रैल (विशेष संवाददाता) कथा व्यास मथुरावासी श्री हिमेश शास्त्री ने आज से शुरू हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव के लिए ओम सेवा समिति द्वारा निर्मित द्वारका पुरी में दिन के तीन बजे कथा की शुरुआत की. 24 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा की रासवर्षा होगी। व्यवसायी व भाजपा नेता सुधीर रस्तोगी व कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी व उनकी समिति के सहयोग से काली पलटन मार्ग स्थित अन्नपूर्णा मंदिर से भगवान के भजनों व बैंड बाजे की धुन पर भव्य कलश यात्रा शुरू हुई। भैंसाली के मुख्य बाजार। मैदान में समाप्त हो गया।
इस कलश यात्रा में शामिल करीब 500 महिलाएं जहां भी निकलीं माहौल धार्मिक हो गया। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। अन्नपूर्णा मंदिर में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव ब्रजभूषण गुप्ता व समिति अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता, राजेंद्र विज्ञान वाले, अशोक, विजय भाटिया आदि ने प्रसाद वितरण किया. कलश यात्रा का उद्घाटन डॉ. मधु वाजपेयी और राज्यसभा सदस्य बीजेपी के सचेतक डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की पत्नी शिप्रा रस्तोगी ने किया.
सुधीर रस्तोगी सहित यहां की व्यवस्थाओं में अमित सिंघल, अमन अग्रवाल, जेपी बिल्डर, मीडिया प्रभारी आशीष गुप्ता, राजेश शर्मा आदि शामिल रहे। कलश यात्रा में सीमा अग्रवाल, संगीता पंडित, नेहा गुप्ता, रेनू यादव, शिखा गुप्ता, रमा मित्तल, बबीता, पुष्पा, सुनीता सेनी, कोमल रस्तोगी, उमा चतुर्वेदी, डोली गुप्ता, पूनम सिंघल, बबीता चौहान आदि शामिल रहीं। कई जगहों पर कलश यात्रा का स्वागत फूल बरसा कर किया गया।
.
News Source: https://meerutreport.com/shrimad-bhagwat-katha-started-in-dwarkapuri-madhu-vajpayee-shipra-rastogi-etc-participated-in-kalash-yatra-sudhir-rastogi-aman-agarwal-amit-singhal-ankit-gupta-were-handling-the-arrangements/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=shrimad-bhagwat-katha-started-in-dwarkapuri-madhu-vajpayee-shipra-rastogi-etc-participated-in-kalash-yatra-sudhir-rastogi-aman-agarwal-amit-singhal-ankit-gupta-were-handling-the-arrangements