शुभम गुप्ता ने यूपीएससी चयन परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल कर किया नाम रोशन

0
22

मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला रामपुरी निवासी भाजपा नेता दिनेश गुप्ता के होनहार बेटे शुभम गुप्ता ने यू.पी.एस.सी चयन परीक्षा में ऑल इण्डिया मे 5 वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार एवं जनपद को गौरवान्वित किया है।

– Advertisement –

व्यापारी एवं भाजपा नेता दिनेश गुप्ता ने बताया कि उने बेटे शुभम गुप्ता श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार में चयनित हो गए। हैं।

शुभम गुप्ता की इस शानदार सफलता पर उनके पिता दिनेश गुप्ता को जनपद के कई गणमान्य लोगों हिन्दू क्रान्तिदल नेता संजय मित्तल, हिन्दू क्रान्तिदल नेता मनीष गुप्ता सहित शुभचिन्तकों एवं परिचितों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया।

इस दौरान परिवारजनो में दिनेश गुप्ता, माताजी श्रीमति सुशीला गुप्ता, भाई नीरज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, श्रीमति खुशबू गुप्ता, अपूर्वा गुप्ता, विनोद गुप्ता, चाचा विनोद गुप्ता, चाची श्रीमति सुनीता गुप्ता, ताउजी कुलदीप गुप्ता सहित मित्रगण मौजूद रहे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/shubham-gupta-became-famous-by-securing-5th-rank-in-upsc-selection-exam/76389

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here