कैंपस में एसआईटी ने खंगाले मूल्यांकन के रिकॉर्ड

0
312

मार्च 2018 में एमबीबीएस की कॉपियां बदलने के प्रकरण में सोमवार को एसआईटी ने चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में मूल्यांकन एवं स्टोर के रिकॉर्ड खंगाले। टीम ने दोनों सेक्शन के कर्मचारियों से प्रक्रिया पर सवाल किए। वहीं, विवि ने प्रकरण के दोनों आरोपियों के रिजल्ट निरस्त करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन दोनों छात्रों का गलत ढंग से जारी हुआ रिजल्ट अब वैध नहीं है। परीक्षा समिति और कार्यपरिषद पहले ही रिजल्ट निरस्त करने का निर्णय ले चुकी हैं।

विवि में टीम ने मूल्यांकन को लेकर सवाल पूछे। कॉपियां कैसे भेजी जाती हैं, कैसे रिजल्ट तैयार होता है और किस तरह से कर्मचारी एवं शिक्षक इसमें जुड़े रहते हैं, इनके बारे में टीम ने जानकारी हासिल की। स्टोर से कॉपियों को भेजने, उनका रिकॉर्ड रखने और परीक्षा के बाद खाली कॉपियों के कैंपस में आने पर सवाल पूछे गए।

उक्त प्रकरण में भी आरोपियों ने विवि की परीक्षा से बची रिक्त कॉपियों का प्रयोग किया था। ये कॉपियों निजी कॉलेज को भेजी गई थी। एसआईटी खाली कॉपी की उपलब्धता और आरोपियों तक इसकी पहुंच की कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here