सहारनपुर। सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे भक्तों से भरा छोटा हाथी नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसे में दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां कई की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
हादसा बेहट-शाकुंभरी मार्ग पर हुआ। मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा गांव निवासी अमनपाल रविवार को अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ छोटे हाथी पर सवार होकर सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने गए थे. देवी के दर्शन के बाद वह छोटे हाथी पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था।
कोतवाली बेहट क्षेत्र के भगूवाला और बरवाला के बीच जैसे ही छोटा हाथी पहुंचा, सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में खड़े पेड़ से टकरा गया. हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। शोर सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
हादसे में एस कुमार, पमनों, सुमेश पत्नी तेजवीर, अमृता पत्नी एस कुमार, प्रवेश, कुकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर निवासी विजय कुमार घायल हो गए. खबर मिलते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां कई घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
.
News Source: https://royalbulletin.in/small-elephant-full-of-devotees-collided-with-tree-in-saharanpur-many-injured-including-women/16517