हापुड़: रेलवे पार्क में निकला सांप

0
10

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे पार्क में मंगलवार की सुबह टहलने गए लोगों की नजर सांप पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। करीब साढ़े तीन फीट लंबे इस सांप को देखकर सभी सहम गए और वीडियो मोबाइल में कैद करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाकिंग ट्रेक के किनारे लगे पौधों में उन्होंने यह सांप देखा। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हालांकि कुछ देर बाद सांप वहां से चला गया।रेलवे पार्क में प्रतिदिन कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पार्क में लोग सुबह-शाम टहलने के लिए भी आते हैं। मंगलवार की सुबह वॉक कर रहे कुछ लोगों की नजर सांप पर पड़ी जिसके बाद अन्य लोग भी एकत्र हो गए। सांप को देखकर सभी के होश उड़ गए। कुछ देर बाद सांप वहां से चला गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606]

Previous articleVIDEO: अंडा फैक्ट्री में हुई सहायक की मौत का मामला: परिजनों ने किया प्रदर्शनNext articleक्रांतिकारी जयदेव कपूर को याद किया गया

.

News Source: https://ehapurnews.com/hapur-snake-found-in-railway-park/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here