इस साल भी भले ही लाॅकडाउन के दौरान ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जा रहा हो परन्तु ईद को लेकर मुस्लिम भाईयों में काफी उत्साह देखा जा रहा है जिसका उदाहरण है सुबह के समय बाजार में खरीददारी के लिये लोगों की भीड का उमडना।
जिस प्रकार से घंटाघर स्थित कोटला बाजार में प्रातः लोगों की भीड दिखी उसे देखकर यह स्पष्ट था कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से धडाम है। वहीं दूसरी तरफ सदर गंज बाजार मंें प्रातः उमडी भीड को व्यवस्थित करने के लिये थाना पुलिस द्वारा सख्ती करते हुए लोगों पर खूब फटकार लगाई गई।
ईद के चलते कोटला में उमडी भीड सोशल डिस्टेंसिंग हुई धडाम
Must Read