सूर्य ग्रहण 2020: सदी का दूसरा सबसे दुर्लभ सूर्यग्रहण आज

0
238

21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण है. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. ग्रहण दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर अपने सबसे अधिक प्रभाव में होगा. इसके बाद यह 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. आपको बता दें, इस साल लगने वाला यह सूर्य ग्रहण बाकि ग्रहणों से काफी अलग है और इसके बाद यह 2039 में ही देखने को मिलेगा. दरअसल, 21 जून को सबसे बड़ा दिन होता है. इस दिन पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा करते हुए, सूर्य की ओर अपने अधिकतम झुकाव पर पहुंच जाती है.

भारतीय मानक समय के मुताबिक आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर आरंभ होगा, जबकि पूर्ण सूर्य ग्रहण की अवस्था सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने सबसे अधिक प्रभाव में होगा, इसके बाद इसकी आंशिक अवस्था दोपहर को 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगी.

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

 भारत के देहरादून, सिरसा और टिहरी आदि शहरों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. वहीं देश के अन्य हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here