सपा ने जारी की 159 नामों की सूची: अखिलेश करहल से चुनाव लड़ेंगे, आजम खान और बेटा अब्दुल्ला दोनों ही चुनाव लड़ेंगे; अधिकतम 32 अनुसूचित जाति के लोगो को टिकट

0
407
सपा ने जारी की 159 नामों की सूची: अखिलेश करहल से चुनाव लड़ेंगे, आजम खान और बेटा अब्दुल्ला दोनों ही चुनाव लड़ेंगे; अधिकतम 32 अनुसूचित जाति के लोगो को टिकट

सपा ने सोमवार को 159 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें सपा प्रमुख अखिलेश सिंह यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सीतापुर जेल में बंद आजम खान को रामपुर से टिकट दिया गया है। सपा ने आजम के बेटे अब्दुल्ला को स्वर सीट से मैदान में उतारा है।Read Also:-एमपी में GAY ऐप से सेक्सटॉर्शन का गंदा खेल: किसी सुनसान जगह पर रिश्ता बनाने के लिए कॉल करना, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना; गिरोह का हुआ भंडाफोड़

अब्दुल्ला 10 दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। इसके अलावा बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य को टिकट नहीं दिया गया है। वह ऊंचाहार सीट से टिकट मांग रहे थे। उनकी जगह एसपी ने ऊंचाहार से मनोज पांडे को मैदान में उतारा है।

सपा के 159 नामों की सूची में ‘माई’ यानी मुसलमानों और यादवों के समीकरण को सुलझाने का हर संभव प्रयास किया गया है. पार्टी ने सूची में 30 मुस्लिम और 12 यादवों को नामित किया है। पार्टी का फोकस गैर यादव ओबीसी पर ज्यादा लगता है. इसके पीछे तर्क यह बताया जा रहा है कि सपा अपने कोर वोट बैंक के अलावा ओबीसी की अन्य जातियों को भी अपने पक्ष में करती नजर आ रही है।

159 में से केवल 9 महिलाएं और 5 ब्राह्मण उम्मीदवार
सपा ने 159 की सूची में केवल 9 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। जिनमें 5 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं।

समाजवादी पार्टी में बसपा से 7, कांग्रेस से 9, भाजपा से सिर्फ दो को टिकट मिला
अखिलेश ने इन उम्मीदवारों को बसपा से 7, कांग्रेस से 9 और बीजेपी से सपा में शामिल हुए 2 उम्मीदवारों को बनाया है। सपा की सूची में केवल 9 महिला उम्मीदवार हैं। इसके अलावा ठाकुर जाति के 7 और 5 ब्राह्मणों को उम्मीदवार बनाया गया है. इसमें उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है।

एससी जाति के बाद सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा के गठबंधन के बाद अखिलेश यादव समेत बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों नेता शामिल हो गए हैं. अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा एससी उम्मीदवारों पर दांव खेला है। उन्होंने 32 एससी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं, मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या 30 है।

कैराना से सिर्फ नाहिद हसन को मैदान में उतारा गया है।
कैराना से पार्टी ने पलायन मामले में आरोपी नाहिद हसन को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि नाहिद हसन के जेल जाने के बाद से उनकी बहन इकरा हसन के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। सोमवार को तमाम अटकलों पर विराम लग गया। नाहिद हसन कैराना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने निशाना बनाया
सपा की सूची जारी होते ही भाजपा ने निशाना साधा। भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि अखिलेश की मंशा दागी उम्मीदवारों को टिकट देकर दंगा करने की है। उन्होंने कहा कि अखिलेश का पाकिस्तान के प्रति प्यार तेजी से सामने आ रहा है।

Samajwadi Party की 159 नामों की पूरी लिस्ट:

सीटप्रत्याशी का नाम
करहलअखिलेश यादव
बेहटउमर अली खान
नकुड़डॉ. धर्म सिंह सैनी
सहारनपुर नगरसंजय गर्ग
सहारनपुर देहातआशू मलिक
देवबंदकार्तिकेय राणा
गंगोहइंद्रसेन
कैरानानाहिद हसन
चरथावलपंकज कुमार मलिक
नजीबाबादतसलीम अहमद
नगीनामनोज कुमार पारस
बढ़ापुरकपिल कुमार
धामपुरनईमुल हसन
चांदपुरस्वामी ओमवेश
नुरपुररामअवतार सिंह
कांटकमला अख्तर
ठाकुरद्वारानवाब जान
मुरादाबादमोहम्मद नासिर
मुरादाबाद नगरमोहम्मद युसुफ अंसारी
कुंदरकीजियाउररहमान
बिलारीमो. फहीम इरफान
चंदौसीकुमारी बिमलेश
असमौलीपिंकी सिंह
संभलइकबाल महमूद
गुन्नोररामखिलाड़ी सिंह
स्वारअब्दुल्ला आजम खां
चमरव्वानसीर अहमद खां
बिलासपुरअमरजीत सिंह
रामपुरमोहम्मद आजम खां
मिलखविजय सिंह
धनौराविवेक सिंह
नौगांव सादातसमर पाल सिंह
अमरोहामहबूब अली
हसनपुरमुखिया गुर्जर
सरधनाअतुल प्रधान
हस्तिनापुरयोगेश वर्मा
किठौरशाहिद मंजूर
मेरठरफीक अंसारी
मेरठ दक्षिणमोहम्मद आदिल
शाहिबाबादअमर पाल
गाजियाबादविशाल वर्मा
धौलानाअसलम अली
गढ़ मुक्तेश्वररविंद्र चौधरी
नोएडासुनील चौधरी
दादरीराज कुमार
सिकंदराबादराहुल यादव
डिबाईहरीश कुमार
खुर्जाबंशी सिंह
अतरौलीविरेश यादव
छर्रालक्ष्मी धनगर
कोलशाज इशहाक
अलीगढ़जफर आलम
हाथरसबृज मोहन
माठसंजय लाठर
मथुरादेवेंद्र अग्रवाल
एत्तमादपुरवीरेंद्र सिंह चौहान
आगरा कैंटकुंवर चंद्र
आगरा दक्षिणविनय अग्रवाल
आगरा उत्तरीज्ञानेंद्र
फतेहाबादरुपाली दीक्षित
बाहमधुसुदन शर्मा
टुंडलाराकेश बाबू
जसरानासचिन यादव
फिरोजाबादसैफुर्ररहमान
शिकोहाबादमुकेश वर्मा
सिरसागंजसर्वेश सिंह
कासगंजमानपाल सिंह
अमापुरसत्यभान सिंह शाक्य
अलीगंजरामेश्वर सिंह यादव
एटाजुगेंद्र सिंह यादव
जलेसररणजीत सुमन
मैनपुरराजकुमार उर्फ राजू यादव
भोगांवआलोक शाक्य
किसनीबृजेश कठेरिया
बिसैलीआशुतोष मौर्य
सहसवानबृजेश यादव
बिल्सीचंद्र प्रकाश मौर्य
शेखुपुरहिमांशु यादव
दातगंजअर्जुन सिंह
बहेड़ीअताउर्रहमान
मीरगंजसुल्तान बेग
भोजीपुराशहजिल इस्लाम अंसारी
नवाबगंजभगवत शरण गंगवार
फरीदपुरविजय पाल सिंह
बिथरी चैनपुरअगम मौर्य
बरेलीराजेश कुमार अग्रवाल
बरेली कैंटसुप्रिया ऐरन
आंवलाराधा कृष्ण शर्मा
पीलीभीतडॉ. शैलेंद्र गंगवार
बरखेड़ाहेमराज वर्मा
पुरनपुरआरती
कटराराजेश यादव
जलालाबादनीरज नलिनीश
तीलहररोशन लाल वर्मा
पुवायांउपेंद्र पाल सिंह
शाजहांपुरतनवीर खां
ददरौलराजेश कुमार वर्मा
पलियाप्रिपेंद्र पाल सिंह ‘काकू’
निघासनआरएस कुशवाहा
गोला गोकरन नाथविनय तिवारी
श्रीनगरराम सरन
लखीमपुरउत्कर्ष वर्मा
महोलीअनूप गुप्ता
सीतापुरराधे श्याम जायसवाल
हरगांवराम हेत भारती
बिसंवाअफजाल कौशर
सेवतामहेंद्र सिंह झीन बाबू
महमुदाबादनरेंद्र वर्मा
शाहाबादआसिफ खान बब्बू
हरदोईअनिल वर्मा
गोपामऊराजेश्वरी
बिलग्राम मल्लावांबृजेश कुमार वर्मा ‘टिल्लू’
सफीपुरसुधीर कुमार रावत
मोहानडॉ. आंचल एस वर्मा
उन्नाव सदरडॉ. अभिनव कुमार
भगवंत नगरअंकित सिंह परिहार
पुरवाउदय राज यादव
हरचंदपुरराहुल लोधी
सरेनीदेवेंद्र प्रताप सिंह
ऊंचाहारमनोज पांडे
कायमगंजसर्वेश अंबेडकर
अमृतपुरडॉ. जितेंद्र यादव
फर्रुखाबादसुमन मौर्या
भोजपुरअरशद जमाल
तिर्वाअनिल कुमार पाल
कन्नौजअनिल कुमार
जसवंतनगरशिवपाल सिंह यादव
भरथनाराधवेंद्र कुमार सिंह
दिबियापुरप्रदीप यादव
औरैयाजितेंद्र दोहरे
रसूलाबादकमलेश चंद्र दिवाकर
अकबरपुर रनियाआरपी कुशवाहा
भोगनीपुरनरेंद्र पाल सिंह
बिठुरमुनींद्र शुक्ला
कल्याणपुरसतीश कुमार निगम
सीसामऊहाजी इरफान सोलंकी
आर्य नगरअमिताभ बाजपेयी
महराजपुरफतेहबहादुर सिंह गिल
घाटमपुरभगवती सागर
माधौगढ़राघवेंद्र प्रताप सिंह
कालपीश्रीराम पाल
उरईदयाशंकर वर्मा
बबीनायशपाल यादव
झांसीसीताराम कुशवाहा
मऊरानी पुरफेरनलाल अहिरवार
राठचंद्रवती
महोबामनोज तिवारी
चरखारीअजेंद्र सिंह राजपूत
तिंदवारीबृजेश प्रजापति
नरैनीदद्दू प्रसाद
जहानाबादमदन गोपाल
बिंदकीरामेश्वर दयाल गुप्ता उर्फ दयालु गुप्ता
फतेहपुरचंद्र प्रकाश लोधी
अयाहशाहविश्वभंर प्रसाद निषाद
हुसैनगंजउषा मौर्या
whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ेंTwitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here