मेरठ। बायपास रोड पर सोमवार की देर रात गांव भैंसा के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक पर सवार पुत्र कन्हैया की मौत हो गई। जबकि पिता वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उसका एक पैर कट गया। कन्हैया चार बहनों का इकलौता भाई था।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक दांदूपुर निवासी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मवाना पुलिस ने उसे भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों से सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें समझाकर जाम खुलवाया।
भैंसा गांव निवासी वीरेंद्र राजमिस्त्री है। देर रात वह अपने बेटे कन्हैया को लेकर बाइक से ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह निलौहा जाने वाली सड़क के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई। वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वीरेंद्र का मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/speeding-car-hit-bike-rider-in-meerut-son-killed/11340