देश के ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को जनपद का दौरा कर कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए बनाये गये कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने वहां सभी व्यवस्थाओ की बारीकी से जानकारी ली। उन्होने फैसिलिटी एलोकेशन सेन्टर में दूरभाष पर मरीजो से वार्ता कर फीडबैक लिया। उन्होने होम आईसोलेेशन, कंट्रोल रूम, बचत भवन का निरीक्षण कर होम आईसोलेट मरीजो से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिये। उनके संज्ञान में आया कि वर्तमान में 7306 मरीज होम आईसोलेट है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, सिटी मजिस्टेªट सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना संक्रमण की समाप्ती के लिये उनके सुझाव पूछे। बैठक में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कांता कर्दम, एमएलसी डा0सरोजनी अग्रवाल, अश्वनी त्यागी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक सतवीर त्यागी, जितेन्द्र सतवाई, सोमेन्द्र तोमर के साथ जिलाध्यक्ष अनुज राठी व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि भी उपस्थित रहे।