Home Breaking News स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ग्राहक इन दो नंबरों से आने वाली...

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ग्राहक इन दो नंबरों से आने वाली कॉल को भूलकर भी ना उठाये, हो सकता है बड़ा नुकसान!

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ग्राहक इन दो नंबरों से आने वाली कॉल को भूलकर भी ना उठाये, हो सकता है बड़ा नुकसान!
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ग्राहक इन दो नंबरों से आने वाली कॉल को भूलकर भी ना उठाये, हो सकता है बड़ा नुकसान!

SBI ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे इन 2 नंबर से कॉल न उठाएं। बैंक ने कहा है कि इससे आप फिशिंग का शिकार हो सकते हैं। एसबीआई ने इस बारे में लोगों को एसएमएस, ट्वीट और ईमेल समेत अन्य माध्यमों से अलर्ट किया है।Read Also:-मेरठ : अब घर बैठे बन जायेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, इन 16 सवालों का सही जबाब देकर

बैंक का कहना है कि इसमें बैंक का नाम लेकर लोगों को ठगा जा रहा है। बैंक ने 91-8294710946 और 7362951973 को इनकमिंग कॉल नहीं उठाने को कहा है। एसबीआई के मुताबिक ये नंबर स्कैमर्स के लग रहे हैं।

सीआईडी ​​असम ने दिया था संकेत
इन नंबरों को लेकर सबसे पहले असम सीआईडी ​​ने अलर्ट किया था। CID ने एक ट्वीट में लिखा, “SBI ग्राहकों को 2 नंबर से कॉल आ रहे हैं कि वे KYC अपडेट करने के लिए फ़िशिंग लिंक पर क्लिक करें। सभी एसबीआई ग्राहकों से अनुरोध है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। बाद में बैंक ने भी इस ट्वीट की पुष्टि की और अपने ग्राहकों से फोन न उठाने और केवाईसी अपडेट लिंक पर क्लिक न करने को कहा। बैंक न केवल कॉल पर बल्कि एसएमएस, ईमेल आदि पर भी ऐसे लिंक से सावधान रहने को कह रहा है। बैंक ने कहा है कि ऐसे किसी भी लिंक का जवाब न दें जिसमें आपसे पिन, सीवीवी या ओटीपी जैसी निजी बातें पूछी गई हों। एसबीआई ने कहा है कि बैंक आपसे यह जानकारी कभी नहीं मांगता। बैंक ने ऐसी किसी भी फ़िशिंग घटना की रिपोर्ट report.phising@sbi.co.in.करने के लिए कहा है।

आरबीआई (RBI) ने जारी की पुस्तिका
इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक जागरूकता पुस्तक प्रकाशित की है। इसमें बताया गया है कि कैसे ठग और स्कैमर्स अपने काम को अंजाम देते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है। आरबीआई ने ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए सुझाव दिए हैं जिनमें संदिग्धों को भरोसा न करने या एसएमएस और ईमेल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ग्राहक इन दो नंबरों से आने वाली कॉल को भूलकर भी ना उठाये, हो सकता है बड़ा नुकसान!
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ग्राहक इन दो नंबरों से आने वाली कॉल को भूलकर भी ना उठाये, हो सकता है बड़ा नुकसान!