हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला करीमपुरा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ और दबंगों ने वाहनों के शीशे भी तोड़ डालें। बताया जा रहा संघर्ष के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं।मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसने धीरे-धीरे पथराव का रूप ले लिया। इस दौरान वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई और पथराव के दौरान चार लोग घायल हो गए।
VIMTA LAB: 550 रु में कराएं 45 टेस्ट: 9897298411
Previous articleजनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने हेतु सौंपा ज्ञापनNext articleहापुड़ के सर्राफा बाजार में बदमाशों ने व्यापारी के साथ की मारपीट
.
News Source: https://ehapurnews.com/stone-pelting-on-two-sides-four-injured/