हीट स्ट्रोक के मद्देनजर मुजफ्फरनगर में चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम, सीएमओ ने हीट स्ट्रोक से बचने के उपाय बताए

0
44

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि वर्तमान में मौसम परिवर्तन के बाद तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है.

विज्ञापन

ऐसे में संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि लू को देखते हुए जिला प्रखंड स्तर पर उपचार की समुचित व्यवस्था के लिए ओआरएस एवं आईवी फ्लूड आदि का पर्याप्त स्टॉक कर लिया गया है. मानव संसाधन को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है. अप्रैल, मई और जून के महीने लू (हीट वेव) के प्रकोप के महीने माने जाते थे। अभी तक जिले में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

प्रतिदिन लू लगने की रिपोर्ट ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों से संकलित कर शासन को भेजी जाती है। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जल जनित रोगों, व्यक्तिगत साफ-सफाई और साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया है. मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग व लार्वा स्प्रे नियमित किया जा रहा है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। महामारी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। डॉ. संजीव मांगलिक ने जिले के सभी लोगों से हीट स्ट्रोक के लक्षण होने पर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने का आग्रह किया है.

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-adequate-medical-arrangements-have-been-made-in-view-of-heat-stroke-cmo-has-told-measures-to-avoid-heat-stroke/36253

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here