नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है। बाजार खुलते ही हल्का बिकवाली का दबाव था, लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में खरीददारों का दबदबा नजर आया। शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.32 फीसदी और निफ्टी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूपीएल, टेक महिंद्रा, डिविस लेबोरेटरीज और विप्रो शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद 1.75 फीसदी से 1.19 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक 1.87 फीसदी से लेकर 0.47 फीसदी तक के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
अब तक की ट्रेडिंग में शेयर बाजार में 1,914 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,284 शेयर लाभ कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 630 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के समर्थन से हरे निशान में बने रहे. वहीं, 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे.
बीएसई सेंसेक्स आज 112.74 अंकों की तेजी के साथ 61,985.36 के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बाजार में हल्की बिकवाली हुई। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने खरीदारी शुरू कर दी। हालांकि, बीच में मुनाफावसूली की कोशिशें भी हुईं। इसके बावजूद बाजार में खरीदारों का बोलबाला देखा गया। बाजार में लगातार हो रही खरीद-फरोख्त के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 198.07 अंकों की तेजी के साथ 62,070.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई का निफ्टी भी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 18,368.35 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हल्की बिकवाली के बाद निफ्टी को खरीदारों का समर्थन मिला, जिससे सूचकांक में तेज तेजी आई। व्यापार के बीच में कभी-कभार बिकवाली का दबाव था। इसके बावजूद निफ्टी में तेजी बनी रही। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर निफ्टी 53.80 अंकों की बढ़त के साथ 18,374.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने भी आज शुरुआती सत्र में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस सत्र में बीएसई सेंसेक्स 151.68 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 61,720.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 5.60 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,326.80 के स्तर पर पहुंच गया था.
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 98.84 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ गुरुवार को 61,872.62 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी गुरुवार को 35.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ था.
.
News Source: https://royalbulletin.in/strong-trend-in-domestic-stock-market-despite-global-pressure/50696