Sunday, May 28, 2023
No menu items!

वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुख

Must Read

No precautions! Nvidia CEO says those without AI expertise will be left behind

Firms and individuals must acquaint themselves with artificial intelligence or risk losing out, according to Jensen Huang, co-founder and...

पीएम मोदी ने की बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा

नयी दिल्ली। देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी...
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है। बाजार खुलते ही हल्का बिकवाली का दबाव था, लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में खरीददारों का दबदबा नजर आया। शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.32 फीसदी और निफ्टी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूपीएल, टेक महिंद्रा, डिविस लेबोरेटरीज और विप्रो शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद 1.75 फीसदी से 1.19 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक 1.87 फीसदी से लेकर 0.47 फीसदी तक के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.

अब तक की ट्रेडिंग में शेयर बाजार में 1,914 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,284 शेयर लाभ कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 630 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के समर्थन से हरे निशान में बने रहे. वहीं, 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे.

बीएसई सेंसेक्स आज 112.74 अंकों की तेजी के साथ 61,985.36 के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बाजार में हल्की बिकवाली हुई। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने खरीदारी शुरू कर दी। हालांकि, बीच में मुनाफावसूली की कोशिशें भी हुईं। इसके बावजूद बाजार में खरीदारों का बोलबाला देखा गया। बाजार में लगातार हो रही खरीद-फरोख्त के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 198.07 अंकों की तेजी के साथ 62,070.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई का निफ्टी भी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 18,368.35 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हल्की बिकवाली के बाद निफ्टी को खरीदारों का समर्थन मिला, जिससे सूचकांक में तेज तेजी आई। व्यापार के बीच में कभी-कभार बिकवाली का दबाव था। इसके बावजूद निफ्टी में तेजी बनी रही। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर निफ्टी 53.80 अंकों की बढ़त के साथ 18,374.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने भी आज शुरुआती सत्र में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस सत्र में बीएसई सेंसेक्स 151.68 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 61,720.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 5.60 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,326.80 के स्तर पर पहुंच गया था.

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 98.84 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ गुरुवार को 61,872.62 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी गुरुवार को 35.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ था.

.

News Source: https://royalbulletin.in/strong-trend-in-domestic-stock-market-despite-global-pressure/50696

- Advertisement -वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुख
Latest News

No precautions! Nvidia CEO says those without AI expertise will be left behind

Firms and individuals must acquaint themselves with artificial intelligence or risk losing out, according to Jensen Huang, co-founder and CEO of Nvidia Corp.Huang, whose...

पीएम मोदी ने की बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा

नयी दिल्ली। देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और...

कैराना में दरगाह पर ईंट-पत्थर फेंकने का मामला दर्ज

कैराना। जहांपुरा गांव में पुलिस ने देवस्थल (भूमिया खेड़ा) पर ईंट-पत्थर फेंक कर माहौल खराब करने का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया...

कैराना में भाकियू के दिल्ली जाने को लेकर पुलिस अलर्ट रही

कैराना। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के दिल्ली रवाना होने को लेकर दिनभर पुलिस अलर्ट नजर आई। दिल्ली के जंतर मंतर पर लंबे समय...

Latest Breaking News