प्रयागराज। रातों-रात सुर्खियों में रहने की ख्वाहिश रखने वाला सनी सुंदर भाटी गैंग में शामिल हो गया था। उसी से उसने पिस्टल सिल ली थी। अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी मोहित उर्फ सन्नी लॉरेंस विश्नोई से काफी प्रभावित था।
वह सुंदर भाटी के साथ जेल में बंद था। इसी दौरान वह सुंदर भाटी के संपर्क में आया। इसी बीच लॉरेंस विश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप लगा और वह बदनाम हो गया, जिसे जानकर सनी के अरमानों को भी बल मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह रातों-रात अपना नाम सुर्खियों में भी लाना चाहता था।
फिर हमीरपुर जेल के दौरान उसकी लवलेश से दोस्ती हुई और फिर लवलेश के पुराने दोस्त अरुण के साथ मिलकर अतीक और अशरफ को मारने की साजिश रची. ऐसा पुलिस का कहना है। हत्या के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई कहानियां सामने आईं.
लेकिन पुलिस ने पहले हत्या की वजह और इसकी प्लानिंग पर सवाल उठाए थे। बताया जा रहा है कि सन्नी ने बयान दिया है कि सुंदर भाटी गैंग के संपर्क में रहने के दौरान उसकी मुलाकात मेरठ निवासी सोढ़ी नाम के अपराधी से हुई थी. फिर धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई। जब पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अपराध की तलाश तेज की तो सोढ़ी ने सनी को सुरक्षित रखने के लिए तुर्की निर्मित दो पिस्तौल दी थीं। इसके बाद सन्नी ने उसी पिस्टल का इस्तेमाल माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में किया था.
पुलिस अब शूटर लवलेश, सनी और अरुण की मौजूदगी से जुड़े वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटा रही है। इसके लिए शाहगंज थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित कई लॉज और होटलों के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) जब्त किए गए हैं.
साथ ही शूटर का रजिस्टर व डीवीआर जिसमें वह कमरा लेने गया था जब्त कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की रेकी व अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा सके।
.
News Source: https://royalbulletin.in/wanted-to-be-famous-like-lawrence-vishnoi-sunny-sundar-took-pistol-from-bhati-gang/36377