भाजपा नेता की संदिग्ध मौत, झगड़े के बाद मायके गई थी पत्नी, लौटी तो बिस्तर पर पड़ी थी पति की लाश

0
29

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में ले जाकर घटना की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटना की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि वह हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बीती रात निशांत ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद वह अपने मायके चली गई।

पुलिस को दिए अपने बयान में निशांत की पत्नी सोनिया ने बताया कि निशांत बहुत नशे में था और नशे की हालत में निशांत ने उसके साथ मारपीट की थी, निशांत ने उसके बाल भी काट दिए थे. जिसके बाद वह नाराज हो गई और सुबह तीन बजे स्कूटी से अपने मायके अशोकपुरी चली गई। सुबह साढ़े छह बजे जब वह घर लौटी तो निशांत की गोलियों से छलनी लाश बिस्तर पर पड़ी थी। कमरे से एक खाली बोतल व शराब की बोतल भी मिली।

पत्नी ने छिपाई थी पिस्टल और मोबाइल

पुलिस का शक इसलिए भी बढ़ रहा है, क्योंकि भाजपा नेता की मौत की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बेड और जिस कमरे में निशांत का शव पड़ा था, वहां से कोई पिस्टल या पिस्टल और निशांत का मोबाइल नहीं मिला. पूछताछ के बाद पत्नी सोनिया ने अलमारी से 315 बोर की पिस्टल और मोबाइल निकाल लिया।

सोनिया ने कहा- पति की लाश देखकर डर गई थी

सोनिया ने कहा कि वह रात में गुस्से में मायके चली गई थी, लेकिन सुबह लौटी तो अपने पति का खून से लथपथ शव देखकर बुरी तरह घबरा गई। जिसके चलते उसने पिस्टल और मोबाइल अलमारी में रख दिया था। पिस्टल कहां से आई इस बारे में सोनिया कुछ नहीं बता सकीं।

बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे

जानकारी के अनुसार जिस कमरे में भाजपा नेता का गोलियों से छलनी शव मिला, उस कमरे में भाजपा नेता का 8 वर्षीय पुत्र विधान और 5 वर्षीय पुत्री का क्वाड सो रहे थे.

मोनिका

निशांत ने सोनिया से लव मैरिज की थी

फरवरी 2014 में निशांत गर्ग ने परिजनों के विरोध के बावजूद कंकरखेड़ा के अशोकपुरी निवासी सोनिया प्रजापति की पुत्री संजय से प्रेम विवाह किया था. पड़ोसियों ने बताया कि निशांत अपने बच्चों और पत्नी से बहुत प्यार करता था। इस घटना पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है। सोनिया ने पुलिस को बताया है कि निशांत और वह अक्सर झगड़ते रहते थे, लेकिन एक-दो दिन में सब कुछ सामान्य हो जाता था।

कीमतों

.

News Source: https://khabreelal.com/india/uttar-pradesh/suspicious-death-of-bjp-leader-wife-said-had-gone-to/cid11282179.htm

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here