दौराला में सोमवार को एसडीएम सरधना ने हॉटस्पॉट की पैमाईश कराते हुए ड्रोन से निरीक्षण किया। इस दौरान एसओ दौराला ने व्यापारियों को सरकार के निर्देश का पालन करने और हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोगों को घरों में ही रहने को कहा।
वहीं व्यापारियों ने त्योहार का हवाला देते हुए एसडीएम से बाजार खुलवाने की गुहार लगाई। पैमाइश के बाद एसडीएम ने संक्रमित व्यापारी की गली से दोनों ओर 75-75 मीटर को सील कर अन्य दुकानें खोलने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि दौराला मिल बाजार में कपड़े की दुकान करने वाला एक व्यापारी परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाया था। मिल बाजार के हॉटस्पॉट घोषित होते ही नगर पंचायत ने पूरा इलाका सील करा सैनिटाइज करा दिया था।
सोमवार को एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय, एसओ दौराला करतार सिंह के साथ हॉटस्पॉट पहुंचे और संक्रमित व्यापारी के घर व गली से पैमाइश कराते हुए मिल बाजार को दोनों ओर 75-75 मीटर की दूरी में सील कराते हुए 75 मीटर की दूरी से बाहर की दुकानें खोले जाने के निर्देश दिए।