कोरोना(Corona Test)टेस्ट के बहाने से प्राइवेट पार्ट से लिया स्वाब, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की कैद

0
536

महाराष्ट्र के अमरावती में सेशन कोर्ट ने कोरोना टेस्ट के बहाने महिला के प्राइवेट पार्ट से स्वाब लेने वाले लैब टेक्नीशियन को 10 साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

कोरोना(Corona Test)टेस्ट के बहाने से प्राइवेट पार्ट से लिया स्वाब, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की कैद

महाराष्‍ट्र। अमरावती की सेशन कोर्ट ने कोरोना टेस्ट के बहाने महिला के प्राइवेट पार्ट से स्वाब लेने वाले लैब टेक्नीशियन को 10 साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 20 जुलाई 2020 को अमरावती के ट्रॉमा केयर यूनिट में हुई। इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की थी और उसके बाद मामला कोर्ट में चला गया, जहां यह फैसला दिया गया है।Read Also:-मेरठ: 500 रुपये के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या, बोला-और पैसे दो अभी और पीनी है, भाई ने मना किया तो रस्सी से गला घोंटकर मार डाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही राजनीतिक दलों और समाज सेवी संस्थाओं ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। दरअसल, यह घटना उस वक्त की है जब कोरोना लहर के दौरान बड़े पैमाने पर टेस्ट किए जा रहे थे। टेस्ट भी स्थानीय मॉल में किया गया था, जहां लैब टेक्नीशियन आरोपी अलकेश देशमुख ने पीड़ित महिला को गुमराह किया था और कहा था कि महिला कोरोना पॉजिटिव है और उसका अगला टेस्ट लैब में होगा। आरोपी ने उसे लैब में आने को कहा था। महिला जब लैब में पहुंची तो उसी टेक्नीशियन ने उससे कहा कि इसके लिए प्राइवेट पार्ट से स्वैब लेना होगा और उसके बाद आरोपी ने स्वाब ले लिया।

भाई को टेक्नीशियन की हरकत बताई और पुलिस में शिकायत की
पीड़ित महिला ने अपने भाई को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई है और उसका दूसरा टेस्ट लैब में किया गया है इस पर भाई ने अस्पताल जाकर पूछताछ की, जब अस्पताल ने बताया कि इस तरह की जांच नहीं होती है। तब महिला अपने भाई के साथ गई और थाने में शिकायत दर्ज कराई। बडनेरा थाने में मामला दर्ज करने के बाद इसकी जानकारी लोगों को हुई और इसे लेकर हंगामा हो गया। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मामला अमरावती सेशन कोर्ट में चला और करीब डेढ़ साल बाद आरोपी देशमुख को सजा मिल सकी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here