
स्वारा भास्कर ने हिंदुत्व की तुलना तालिबान से कर दी है। जिसको लेकर लोगों में रोष है। लोगों ने स्वरा की गिरफ्तारी की मांग कर दी है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा हर देश में चर्चाओं का विषय बना है। भारत में कुछ बुद्धिजीवी लोग तालिबान की इस हरकत को सही करार दे रहे हैं। इस बीच उल्टे-सीधे बयान देकर सुर्खियों में बने रखने की कोशिश करने वाली स्वारा भास्कर ने हिंदुत्व की तुलना तालिबान से कर दी है। जिसको लेकर लोगों में रोष है। लोगों ने स्वरा की गिरफ्तारी की मांग कर दी है। इतना ही नहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर स्वरा को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आंदोलन कर देंगे। वहीं, लोगों स्वरा को टूट किट का हिस्सा बताया।बेहूदा बयानबाजी करने वाली स्वरा भास्कर ने तालिबानियों की तुलना भारत के हिंदूत्व से की। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग करने के बाद ट्विटर पर ‘Arrest Swara Bhasker’ ट्रेंड कर रहा है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।’

स्वरा के इस बयान से लोगों बुरी तरह भड़के हुए हैं। कई लोगों ने मुंबई में ऑनलाइन कंप्लेंट भी डाली है। प्रतिक्रिया देते हुए एक फॉलोअर ने ट्वीट किया है कि आपके जैसे इंसानों का वजूद ये सबूत है कि यहां कोई हिंदुत्व टेरर नहीं। हिंदुत्व को किसी स्वरा, मिया खलीफा, अलाल और ग्रेटा से सर्टिफाइड होने की जरूरत नहीं।
हो सकती है 3 साल तक की सजा
आलोचना करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोग उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आईपीसी की धारा 295 ए के तहत जो भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा उसे कारावास की सजा हो सकती है जोकि 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है।’
- BIG BREAKING : तालिबान के खिलाफ जंग शुरू, पंजशीर में उठी बगावत की चिंगारी
- पढ़ें – तालिबान की तारीफ करने पर फंसे सपा के सांसद, शफीकुर्रहमान बर्क पर दर्ज हुआ देशद्रोह का केस दर्ज।
- Read Also : अफगानिस्तान से क्या-क्या सामान आता है भारत, हम वहां क्या भेजते हैं, देखें पूरी लिस्ट
- मौलवी हिब्तुल्लाह अखुंदजादा अमीर अल मोमिनीन घोषित, तालिबान ने बताया कैसा होगा अफगानिस्तान में उसका शासन
- तालिबान के सख्त पहरे के बीच इस तरह भारतीयों को निकाला, 20 मिनट के ऑपरेशन में 3 घंटे लगे, पढ़ें पूरी स्टोरी
- काबुल से 120 अधिकारियों को लेकर आ रहा C17 विमान, गृह मंत्रालय ने अफगान नागरिकों के लिए ई-आपातकालीन वीजा जारी किए
- VIDEO : अफगानिस्तान में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 की मौत, हवाई जहाज पर लटककर देश छोड़ने को तैयार हैं लोग
- Read Also : अफगानिस्तान: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसे हालात, जिसे जहां से जगह मिल रही प्लेन में चढ़ रहा; बिना हिजाब महिलाओं की हत्या ।
- Read Also : राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान छोड़ा, मुल्ला बरादर संभालेगा कमान; रक्षामंत्री ने कहा- उन्होंने देश को बेच दिया, लानत है।