T20 World Cup 2021 Schedule : टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

0
841
t20 world cup 2021

बीसीसीआई ने टी-20 वर्डकप का शेड्यूल जारी कर दिया है। आपको पता होगा कि इस बार टी20 वर्ड कप यूएई और ओमान में खेला जाना है। भारत की टीम ग्रुप 02 में रखी गई है। जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से भी होना है।

T20 World Cup 2021 Schedule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज टी-20 विश्व कप 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाना है। इसी दिन दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। ICC ने बताया है कि, बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दो अलग अलग ग्रुप और उनमें शामिल टीमों को लेकर पहले ही एलान किया जा चुका है।

ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों को मिलाकर कुल आठ टीमें पहले ही सुपर 12 में अपनी जगह बना चुकी हैं। अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए आठ टीमें पहले राउंड में मुकाबला करती नजर आएंगी। इनमें से आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया और श्रीलंका को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ओमान, पापुआ न्यू गिनी (PNG), स्कॉटलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है।

t20 world cup 2021

आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं वहीं भारत टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेक कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया। 

t20 world cup

ग्रुप 2 में मौजूद है भारत

भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. पहले राउंड के बाद इसमें ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगी।वहीं ग्रुप 1 में  वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका की टीम शामिल हैं. पहले राउंड के बाद इसमें ग्रुप ए की विजेता टीम और ग्रुप बी की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगी।काबुल से 120 अधिकारियों को लेकर आ रहा C17 विमान, गृह मंत्रालय ने अफगान नागरिकों के लिए ई-आपातकालीन वीजा जारी किए

 VIDEO : अफगानिस्तान में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 की मौत, हवाई जहाज पर लटककर देश छोड़ने को तैयार हैं लोग  

Read Also : अफगानिस्तान: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसे हालात, जिसे जहां से जगह मिल रही प्लेन में चढ़ रहा; बिना हिजाब महिलाओं की हत्या 

 Read Also : राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान छोड़ा, मुल्ला बरादर संभालेगा कमान; रक्षामंत्री ने कहा- उन्होंने देश को बेच दिया, लानत है

advt.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here