काबुल एयरपोर्ट से अगवा 150 लोगों को तालिबान ने किया रिहा, मारपीट भी की

0
657
काबुल एयरपोर्ट से अगवा 150 लोगों को तालिबान ने किया रिहा, मारपीट भी की

सभी भारतीय लोग जिन्हें तालिबानी अपने साथ ले गए थे, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और अथॉरिटी के संपर्क में हैं। उनके पासपोर्ट की जांच के लिए ले जाया गया था

काबुल एयरपोर्ट से किडनैप किए गए सभी लोगों को तालिबान ने रिहा कर दिया है। इन लोगों में अफगानी सिख, अफगानी नागिरक और ज्यादातर भारतीय थे। शनिवार दोपहर खबर आई थी कि तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों काे जबरन उठा लिया और आपने साथ ले गए थे, लेकिन अब अफगानी पत्रकार ने दावा किया है कि सभी भारतीय लोग जिन्हें तालिबानी अपने साथ ले गए थे, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और अथॉरिटी के संपर्क में हैं। उनके पासपोर्ट की जांच के लिए ले जाया गया था, जिसके बाद अब उन्हें काबुल एयरपोर्ट पर ले जाएगा, फिलहाल इन लोगों को एक गैराज में रखा गया है। ये भी पढ़े:-कैसे मिलेगा मुद्रा लोन? बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख तक देती है, जानें इसके बारे में सबकुछ

food

तालिबानी चंगुल से भागे एक शख्स ने अफगानी समाचार चैनल काबुल नाऊ को बताया कि वह भी अपनी पत्नी के साथ उन लोगों में शामिल था, जिन्हें तालिबान ने उठा लिया था। शुक्रवार रात एक बजे के करीब वह एयरपोर्ट पर पहुंचा था,  लेकिन कोऑडिर्नेशन न होने के कारण एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं मिल पाई थी। वहां पहले से भी कई लोग खड़े थे, कुछ ही देर बाद वहां पर तालिबानी लोग आए और उन्हें उठाकर काबुल के तारखिल ले गए।

devanant hospital

इस बीच वह अपनी पत्नी के साथ तालिबानियों की कार से कूद गया, उसके अलावा कुछ और लोग भी कूदे थे, लेकिन जिन लोगों को तालिबानी अपने साथ ले गए उनका क्या हुआ कुछ पता नहीं। उसने बताया कि तालिबानी कह रहे थे कि वह उन्हें एयरपोर्ट के दूसरे गेट पर ले जा रहे हैं, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा था, तालिबानी इन सभी लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे। हालांकि तालिबानी  प्रवक्ता अहमादुल्ला वासेक ने अपहरण की खबरों को नाकार दिया।

काबुल एयरपोर्ट से अगवा 150 लोगों को तालिबान ने किया रिहा, मारपीट भी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here