बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर का ऐलान सोमवार (14 अगस्त, 2023) को होना है। इसके लिए ऑनलाइन वोटिंग चल रही है। अब तक सामने आए वोटिंग के आँकड़ों में एल्विश यादव (Elvish Yadav) टॉप पर चल रहे हैं। इस बीच जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी एल्विश यादव का समर्थन करते हुए उन्हें वोट करने की अपील की है। इसको लेकर इस्लामवादी तेज प्रताप यादव को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एल्विश यादव और अपनी फोटो के साथ एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के जरिए ही तेज प्रताप ने एल्विश यादव के लिए वोटिंग करने की अपील की है। इस ट्वीट को तेज प्रताप ने #Elvishyadav, #Votforelvish, #ElvishTheBoss के साथ शेयर किया है।
Support #Elvishyadav #voteforelvish #ElvishIsTheBoss@ElvishYadav @BiggBoss pic.twitter.com/pAgN0ZaTAj
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 12, 2023
हालाँकि तेज प्रताप यादव का एल्विश यादव को समर्थन करना और उनके लिए वोट की अपील करना इस्लामवादियों को अच्छा नहीं लगा। यूजर्स तेज प्रताप के लिए जातिवादी समेत तमाम तरह की बातें करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इमरान शेख नामक यूजर ने लिखा, “तेज प्रताप यादव मतलब सिर्फ यादव होने से आपने इसका समर्थन किया। ये कितनी नफरत फैलाता है, क्या आपको नहीं पता?”
मतलब सिर्फ़ यादव होने से @TejYadav14 आपने इसका समर्थन किया।
ये कितना नफ़रत फैलता है क्या आपको नहीं पता??@RJDforIndia
— ✿ (@ImranShaikh_In) August 12, 2023
वसीम अहमद ने लिखा, “आ गए यादव-यादव एक हो गए। चाहे तुम्हारे खिलाफ ही क्यों ना हो चाहे ये मुस्लिम के खिलाफ ही क्यों ना हो, सभी मुस्लिम भाई से कहना चाहूँगा अनफॉलो करो इसको।”
आ गये यादव यादव एक हो गए चाहे तुम्हारे ख़िलाफ़ ही क्यों ना हो चाहे ये मुसलमान के ख़िलाफ़ ही क्यों ना हो सभी मुस्लिम भाई से कहना चाहूँगा unfollow करो इसको
— Wasim Ahmad (@wasimopedia) August 12, 2023
मोहम्मद साहिल नामक यूजर ने लिखा, “तेज प्रताप यादव भैया जी, कहीं आपका दिमाग में ही बवासीर तो नहीं हो गया है। जाकर अपना इलाज करवाओ।”
@TejYadav14 भैया जी कहीं आपका दिमाग़ मै ही बवासीर तो नहीं होगया है, जाके अपना इलाज करवाओ।
— Md Sahil Sahil (@MdSahilraj90073) August 12, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये तो गद्दारी है मेरे कौम वाले के साथ। मेरे मुस्लिम भाइयों अबकी बार कोई भी वोट मत देना आरजेडी को।”
ये तो गद्दारी है मेरे कोम बाले के साथ
मेरे मुसलमान भाईयो अबकी बार कोई भी वोट मत देना आरजेडी को।
— Md.Rasgulla
(@aayeshahere_) August 12, 2023
फरहान रजा ने लिखा, “तेजू भैया थोड़ी बिहार की बेटी को भी सपोर्ट कर दो।”
Teju bhaiya thodi bihar ki beti ko v support kr do
— Farhan Raza (@FarhanR95626187) August 12, 2023
आशिफ आमिल नामक यूजर ने लिखा, “ये तेज भैया को देखिए Bigboss का फाइनल चल रहा है। बिहार से मनीषा रानी और हरियाणा से एल्विश यादव फाइनल तक पहुँचे हैं। लेकिन बिहार के मंत्री और लालू यादव के बेटे सपोर्ट करते हैं एल्विश यादव को क्योंकि वो यादव है इनको बिहार से लेना देना ही नहीं, और खुद को सेक्युलर भी बताते हैं।”
और ये तेज भैया को देखिए Bigboss का फाइनल चल रहा है बिहार से मनीषा रानी और हरियाणा से एल्विश यादव फाइनल तक पहुँचे है
लेकिन बिहार के मंत्री और लालू यादव के बेटे सपोर्ट करते है एल्विश यादव को क्योंकि वो यादव है इनको बिहार से लेना देना ही नही
और खुद को secular भी बताते है— Ashif Amil (@AshifAmil) August 12, 2023
वफ़ा अब्बास ने लिखा, “पहले मैं ये मानता था विपक्ष आप के बारे में गलत बोलता है। मगर अब पता चल गया है आप बिना जाँच पड़ताल के कुछ भी बोल देते हैं। कुछ भी लिख देते हैं। आप मंत्री के लायक नहीं हैं। तेजस्वी से कुछ सीखिए धर्म विशेष पर टिप्पणी करने वाले का आप साथ दे रहे हैं।”
पहले मैं ये मानता था विपक्ष आप के बारे में गलत बोलता है
मगर अब पता चल गया है आप बिना जांच पड़ताल के कुछ भी बोल देते हैं कुछ भी लिख देते हैं आप मंत्री के लायक नहीं हैं
तेजस्वी से कुछ सीखिए धर्म विशेष पर टिप्पणी करने वाले का आप साथ दे रहे हैं— Wafa abbas (@wafaabbas1996) August 12, 2023
.
News Source: https://hindi.opindia.com/social-media-trends/elvish-yadav-bigg-bogg-ott-voting-support-tej-pratap-abused-by-muslims/