उत्तराखंड : थैंग गांव में बादल फटने से हुई तबाही, दस मकान खतरे की जद में -सैकड़ों नाली भूमि बर्बाद

0
15

जोशीमठ। बीती रात्रि को जोशीमठ ब्लॉक ग्राम सभा थैंग के नौला तोक में बादल फटने के कारण इस तोक के साथ ही ग्वाड़ तोक में भी भारी नुकसान हुआ है। पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़क मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है और पेयजल लाइन भी मलबे की भेंट चढ़ गई है।

– Advertisement –

बादल फटने के बाद आये मलबे से पूजा देवी का शौचालय और पुष्कर सिंह नेगी की गौशाला पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर मलबे के साथ ही बह गई है। इनके अलावा मुकेश नेगी, कलम सिंह नेगी, मोहन नेगी, धर्म सिंह, राजेंद्र सिंह पवार, देवेंद्र सिंह पवार, प्रकाश नेगी, धन सिंह, शिव सिंह आदि ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि पूर्ण रूप से बह गई है और दस परिवारों के आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं।

ग्राम प्रधान महाबीर सिंह पंवार ने स्थानीय प्रशासन को थेंग मे हुए व्य पक नुकसान की जानकारी देते यथाशीघ्र निरीक्षण कर क्षति का आंकलन करने व मोटर मार्ग को खुलवाने का आग्रह किया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/ten-houses-in-danger-due-to-cloudburst-in-uttrakhand-thang-village-hundreds-of-drains-destroyed/76728

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here