अल्लाह का शुक्र हैं तालिबान इमारत-ए-इस्लाम को कायम कर रहा है, हमें सबक लेना चाहिए: दिल्ली दंगे के आरोपी का ऑडियो

0
1525
अल्लाह का शुक्र हैं तालिबान इमारत-ए-इस्लाम को कायम कर रहा है, हमें सबक लेना चाहिए: दिल्ली दंगे के आरोपी का ऑडियो

रविवार (15 अगस्त) को ‘ट्विटर स्पेस’ पर बातचीत के दौरान आसिफ ने तालिबान का समर्थन किया। इस बातचीत का शीर्षक था- क्या देश का मुसलमान आजाद है? 

दिल्ली दंगे का आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा का एक ऑडियो सामने आया है, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, इस ऑडियो में वो अफगानिस्तान में तालिबान का राज काबिज होने पर खुश हो रहा है। वो अशरफ गनी के इस्तीफे पर खुशी जताता है। ऑडियो में वो कहता है कि अल्लाह का शुक्र है और तालिबान धीरे-धीरे इमारते इस्लामिया को कायम कर रहा है। मुझे लगता है कि हमें उससे सबक लेना चाहिए। सीखना चाहिए कि आजादी हासिल करने के लिए किस तरह की जद्दोजहद और कोशिश करनी चाहिए।  Read Also : Taliban History: आखिर कौन है तालिबान और किसके कारण अफगानिस्तान का यह हाल हुआ, पढ़ें

रविवार (15 अगस्त) को ‘ट्विटर स्पेस’ पर बातचीत के दौरान आसिफ ने तालिबान का समर्थन किया। इस बातचीत का शीर्षक था- क्या देश का मुसलमान आजाद है? Read Also : अफगानिस्तान: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसे हालात, जिसे जहां से जगह मिल रही प्लेन में चढ़ रहा; बिना हिजाब महिलाओं की हत्या

shop

अफगानिस्तान एक पूरा का पूरा देश आतंकियों के कब्जे में आ चुका है और अफगानिस्तान में बीते कुछ घंटों में बहुत कुछ बदल गया है। हर जगह तालिबान का कब्जा है। राष्ट्रपति भवन हो, एयरपोर्ट हो या फिर राजधानी काबुल हो, हर जगह पर तालिबान का कब्जा हो चुका है। राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं। रक्षा मंत्री भी मौका मिलते ही फरार हो गए।  Read Also : राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान छोड़ा, मुल्ला बरादर संभालेगा कमान; रक्षामंत्री ने कहा- उन्होंने देश को बेच दिया, लानत है

dr vinit new

साफ है अफगानिस्तान में बीस साल बाद एक बार फिर तालिबान का राज हो चुका है। तालिबान का राज होने के बाद अफगानिस्तान में हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है। काबुल से जो तस्वीरें आ रही हैं वो बेहद डरावनी है। सैकड़ों लोग अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हैं और प्लेन पर चढ़ने के लिए होड़ मची हुई है। अफगानिस्तान से लौटे लोग परेशान है। काबुल में जो हालात हैं वो सामान्य नहीं हैं। तालिबान का राज दुनिया के लिए बड़ा अलार्म है। चीन ने तालिबान को मान्यता दे दी है तो पाकिस्तान तालिबान का स्वागत कर रहा है।  Read Also : VIDEO : अफगानिस्तान में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 की मौत, हवाई जहाज पर लटककर देश छोड़ने को तैयार हैं लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here