जान लेवा हमले का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ाहापुड,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने धारा 307,328,506 भादवि में वांछित एक आरोपी को वैट मोड से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव वैट का फैसल है ।पुलिस ने आरोपी फैसल को जेल भेज दिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
.
News Source: https://ehapurnews.com/the-accused-of-murderous-attack-was-arrested-by-the-police/