बेटी से दुष्कर्म के आरोपी ने पत्नी को मार डाला: 3 बच्चों के सामने पत्नी को 5 गोलियां मारी, फिर सल्फास खाकर खुद की नसें काट लीं; रेप के मामले में करना था सरेंडर

0
852
बेटी से दुष्कर्म के आरोपी ने पत्नी को मार डाला: 3 बच्चों के सामने पत्नी को 5 गोलियां मारी, फिर सल्फास खाकर खुद की नसें काट लीं; रेप के मामले में करना था सरेंडर

उदयपुर के हिरण मगरी इलाके में शनिवार शाम पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने बच्चों के सामने ही पत्नी को 5 गोलियां मारी थी। इसके बाद उसने खुद सल्फास की गोलीयां खाई। फिर अपनी कलाई की नस काट दी । आरोपी की हालत भी नाजुक है। ये भी पढ़े:-कैसे मिलेगा मुद्रा लोन? बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख तक देती है, जानें इसके बारे में सब कुछ

food

कंट्रोल रूम को मिली सूचना
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी सिटी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि आरोपी की बेटी ने कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि पिता ने मां की हत्या की है। यहां मौके पर पहुंचे तो महिला का शव मिला। वह एमबी अस्पताल में नर्स थी। आरोपी हिंदुस्तान जिंक का कर्मचारी था, जिसे प्रबंधन ने कुछ दिन पहले ही बाहर कर दिया था। आरोपी भी घर के अंदर मृत पाया गया। सल्फास की गोलियां खाकर उसने अपनी नसें काट ली थीं। कमरे में काफी खून फैला हुआ था। एक एम्बुलेंस को बुलाया गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

devanant hospital

बेटी का यौन शोषण करने का आरोप
मेवाड़ा ने बताया कि 2020 में आरोपी की 15 वर्षीय बेटी ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पोक्सो में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा। वहीं से 4-5 दिन पहले कोर्ट ने जमानत खारिज करने का आदेश दिया था. आरोपी को संबंधित अदालत में सरेंडर भी करना पड़ा। एएसपी ने बताया कि मामला पूरी तरह पारिवारिक विवाद है।

बेटी से दुष्कर्म के आरोपी ने पत्नी को मार डाला: 3 बच्चों के सामने पत्नी को 5 गोलियां मारी, फिर सल्फास खाकर खुद की नसें काट लीं; रेप के मामले में करना था सरेंडर

घर की ऊपरी मंजिल पर मां-बेटी रहती थीं। मकान के निचले हिस्से में आरोपी व उसकी मां समेत परिवार के अन्य सदस्य रहते थे। पुलिस का मानना ​​है कि आरोपी सरेंडर करने के फैसले से नाराज था। महिला दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल से ड्यूटी कर घर लौटी थी। फिर उसने सीढ़ियां चढ़ते समय गोली मार दी। कमरे में जाने के बाद गोलियां भी मारी। दोनों के 3 बच्चे हैं जिनमें 4 साल का बेटा और 2 बेटियां हैं.

dr vinit new

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here