सहारनपुर। जिले में गुर्जर समुदाय ने 29 मई को सहारनपुर के गांव फंदपुरी से गौरव गुर्जर यात्रा निकालने की तैयारी कर ली है, जबकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है.
इसके बाद गुर्जर समाज यात्रा निकालने से पीछे नहीं हट रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन और गुर्जर समाज में तनाव देखा जा रहा है, जिसके लिए सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने अपील की है. कि कोई भी व्यक्ति इस यात्रा में शामिल न हो। अगर वह ज्वाइन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
.
News Source: https://royalbulletin.in/administration-did-not-give-permission-for-gaurav-gurjar-yatra-to-be-held-in-saharanpur-tomorrow/51681