Home Breaking News केंद्र सरकार ने दिल्ली के अधिकार हड़पे, अब अफसरों का ट्रांसफर दिल्ली...

केंद्र सरकार ने दिल्ली के अधिकार हड़पे, अब अफसरों का ट्रांसफर दिल्ली सरकार के आधीन: सीएम

केंद्र सरकार ने दिल्ली के अधिकार हड़पे, अब अफसरों का ट्रांसफर दिल्ली सरकार के आधीन: सीएम

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम सुनवाई में दिल्ली सरकार के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को देने का फैसले किया है। इस निर्णय के बाद आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के अधिकारों को हड़पते हुए एलजी के जरिए दिल्ली के अधिकारियों को डराकर काम ठप कर दिया था। केंद्र सरकार और भाजपा, चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से हड़पने की मुहिम चला रही थी लेकिन उस पर सुप्रीम कोर्ट ने करारा तमाचा जड़ा है।

– Advertisement –

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। जनतंत्र की जीत हुई।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से देशभर में चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से हड़पने की मुहिम चला रखी थी, उस मुहिम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक बहुत बड़ा तमाचा है। दिल्ली के अंदर केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेट गवर्नर और होम मिनिस्ट्री के माध्यम से दिल्ली की चुनी हुई सरकार के संवैधानिक अधिकारों को हड़प लिया था। पूरी दिल्ली के लोगों और अधिकारियों को डरा-धमाकर सारे कार्यों को ठप करने का अभियान चलाया गया।

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साल 2014 से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों की लड़ाई लड़ रहे थे। आज दिल्ली की जनता जीत गई है। आज इस पूरी लड़ाई में एक बात स्थापित हुई है कि देश में माननीय सर्वोच्च न्यायालय एक ऐसा इंस्टीट्यूशन है, जब-जब देश के ऊपर ही विपत्ति आएगी या देश के अंदर कॉन्स्टिट्यूशन को ताक पर रखा जाएगा, यह इंस्टीट्यूशन खड़ा होकर देश के अंदर व्यवस्था को ठीक करेगा। माननीय सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला याद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब फिल्मों में जज की भूमिका में नायक नजर आएंगे। आज देश को एक बहुत बड़े नायक के रूप में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ जी मिले हैं। मैं दिल्ली की जनता की तरफ से चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट की बेंच के पांचों न्यायाधीशों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र और संविधान के हित में फैसला लिया है। 2015 में दिल्ली की जनता ने एकतरफा भरोसा अरविंद केजरीवाल जी पर दिखाया और 70 में से 68 सीट्स आम आदमी पार्टी को दी। लेकिन केंद्र सरकार से सहन नहीं होता है कि कोई दूसरी पार्टी जीत जाए और उनकी पार्टी हार जाए। जहां-जहां पर भारतीय जनता पार्टी हारती है, वहां असंवैधानिक तरीके से सरकार को हड़पने की कोशिश करती है। चाहे ऑपरेशन लोटस हो या फिर विधायकों की खरीद-फरोख्त हो। जब बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायक नहीं खरीद पाई और सरकार नहीं तोड़ पाई, तो असंवैधानिक तरीकों से सरकार में ताकत हड़पने की कोशिश की।

.

News Source: https://royalbulletin.in/the-central-government-usurped-the-rights-of-delhi-now-the-transfer-of-officers-is-under-the-delhi-government/44953

केंद्र सरकार ने दिल्ली के अधिकार हड़पे, अब अफसरों का ट्रांसफर दिल्ली सरकार के आधीन: सीएम
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

केंद्र सरकार ने दिल्ली के अधिकार हड़पे, अब अफसरों का ट्रांसफर दिल्ली सरकार के आधीन: सीएम