चार चोरियों के लिए जिम्मेदार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ाहापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड देहात पुलिस ने चार चोरियों के लिए जिम्मेदार एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18हजार रूपये नकद व तमंचा तथा कारतूस बरामद किया है।बदमाश की पहचान पुलिस ने मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के साजिद के रूप में की है।बदमाश ने हापुड नगर व देहात क्षेत्र की चार चोरी की वारदातों में अपना हाथ स्वीकार किया हैपुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस ने विभिन्न चोरी के अभियोगों में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 18,000/- रुपये नगदी व एक अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Previous articleमां-बेटे समेत तीन पर किया हमला, 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमाNext articleघर में घुसकर चलाई गोली, घटना सीसीटीवी में कैद
.
News Source: https://ehapurnews.com/the-crook-responsible-for-four-thefts-was-caught-by-the-police/