Home Breaking News शासन की सख्ती का दिखने लगा असर, गन्ना मूल्य भुगतान ने पकडी...

शासन की सख्ती का दिखने लगा असर, गन्ना मूल्य भुगतान ने पकडी रफ्तार

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं मंत्री, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, लक्ष्मी नारायण चौधरी के मार्गदर्शन में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा प्रदेश के गन्ना किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान कराने हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत शासन एवं गन्ना आयुक्त के स्तर पर सतत् समीक्षा करते हुए प्रदेश की चीनी मिलों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं, जिसका असर जनपद मुजफ्फरनगर में भी देखने को मिला।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जनपद के जिला गन्ना अधिकारी डा. राजेश धर द्विवेदी ने अवगत कराया गया कि उ.प्र.शासन एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की सख्ती के परिणाम स्वरूप जनपद की भैसाना चीनी मिल द्वारा गत वर्ष का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया हैं।

इस प्रकार अब जनपद की किसी भी चीनी मिल पर गत वर्ष का गन्ना मूल्य अवशेष नही रहा। गत वर्ष का शत प्रतिशत भुगतान होने से चीनी मिल क्षेत्र भैसाना के किसानो में खुशी की लहर हैं।

वर्तमान पेराई सत्र के कुल देय 1701.15 करोड रू. के सापेक्ष 1363.20 करोड रूपये का भुगतान हो गया हैं, जो कुल देय का 80 प्रतिशत हैं। चीनी मिल भैसाना का गत वर्ष का पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान होने के कारण वर्तमान पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान भी यथाशीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा।

जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि चीनी उद्योग को नई गति देने के साथ ही राज्य सरकार ने प्रत्येक कदम पर गन्ना किसानों को लगातार राहत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की नीतियों के परिणाम स्वरूप अब तक जनपद की चीनी मिलों से सम्बन्धित लगभग 2.50 लाख से अधिक गन्ना किसानों को वर्तमान पेराई सत्र का रू. 1363.20 करोड़ का रिकार्ड भुगतान किया गया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/the-effect-of-the-strictness-of-the-government-is-visible-the-payment-of-sugarcane-price-has-gained-momentum/6409

शासन की सख्ती का दिखने लगा असर, गन्ना मूल्य भुगतान ने पकडी रफ्तार
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

शासन की सख्ती का दिखने लगा असर, गन्ना मूल्य भुगतान ने पकडी रफ्तार