नई नई शादी का जोश, भारी पड़ गई दोस्तों की सलाह, युवक ने ले ली वियाग्रा की ओवरडोज, हालत हुई ख़राब, होना पड़ गया अस्पताल में भर्ती

0
841
नई नई शादी का जोश, भारी पड़ गई दोस्तों की सलाह, युवक ने ले ली वियाग्रा की ओवरडोज, हालत हुई ख़राब, होना पड़ गया अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बहुत अजीबोगरीब हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अजीबोगरीब मामला ये है की एक युवक की अभी नई नई शादी हुई है और उसने अपनी पत्नी से संबंध बनाने के लिए बहुत अधिक मात्रा में वियाग्रा (Overdose Viagra) का सेवन कर लिया। वियाग्रा की ओवरडोज़ से उसकी ये गलती उस पर इस कदर भरी पड़ी की उसकी हालत ख़राब हो गई, और उसको हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ गया। अब उस को एक ऐसी समस्या आ गई है जो की युवक को जिंदगी भर रहे वाली है। वियाग्रा की अधिक मात्रा लेने के कारण युवक के प्राइवेट पार्ट में तनाव जिंदगी भर बना रहेगा। ये हैरान कर देने वाला मामला हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।Read Also;-UP : पबजी खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली, तीन दिन तक छिपाए रखा शव; सैन्य अफसर पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से की वारदात

नई नई शादी का जोश, भारी पड़ गई दोस्तों की सलाह, युवक ने ले ली वियाग्रा की ओवरडोज, हालत हुई ख़राब, होना पड़ गया अस्पताल में भर्ती

दरअसल इस युवक की कुछ समय पहले ही शादी हुई है, ऐसे में उसके कुछ करीबी दोस्तों ने नवदम्पत्ति को शादीशुदा लाइफ बेहतर बनाने लिए उन्हें वियाग्रा की टेबलेट लेने की सलाह दी। फिर युवक ने भी अपने खास दोस्तों की सलाह पर अमल करते हुए कुछ ऐसा ही किया। लेकिन युवक यहां एक बड़ी गलती कर बैठा, उसने वियाग्रा टेबलेट की डोज कुछ अधिक मात्रा में लेनी शुरू करदी, इसका असर ये हुआ युवक ओवरडोज़ का शिकार हो गया। ओवरडोज़ की वजह से उसकी हालत ख़राब होने लगी। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहाँ डॉक्टर भी ये सब देख कर हैरान रहे गए। युवक का इलाज किया गया और वो अब ठीक महसूस कर रहा है।

युवक ने बताया की उसने अपने दोस्तों की सलाह पर वियाग्रा लेना शुरू कर दिया था। शुरुआत में तो वो नियमानुसार जितनी जरुरत उतनी ही दावों ले रहा था। लेकिन एक समय के बाद वो हर दिन करीब 200mg तक वियाग्रा का सेवन करने लगा जो की निर्धारित राशि से चार गुना अधिक है। इसी कारण से उसे इरेक्शन का सामना करना पड़ा जो की लगातार 20 दिनों तक भी कम नहीं हुआ, इस घटना का असर ये हुआ की उसकी पत्नी परेशान हो गई और उसे छोड़ कर अपने मायके चली गई। युवक के परिवार वालों ने उसकी पत्नी काफी मनाया समझाया पर वो नहीं मानी और ससुराल लौटने को तैयार नहीं हुई।

नई नई शादी का जोश, भारी पड़ गई दोस्तों की सलाह, युवक ने ले ली वियाग्रा की ओवरडोज, हालत हुई ख़राब, होना पड़ गया अस्पताल में भर्ती

युवक की हालत बिगड़ने पर पत्नी ने ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और वापस मायके चली गई। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पीड़ित युवक की पेनाइल प्रोस्थेसिस सर्जरी सफलतापूर्वक करदी। लेकिन उसे अब एक और परेशानी हो गई जो उसक जिंदगी भर रहने वाली है। डॉक्टर के अनुसार इस युवक के बच्चे तो हो सकते हैं, पर उसके प्राइवेट पार्ट का तनाव जीवन भर काम नहीं हो पायेगा। उभर को छुपाने के लिए उसको अब ढीले कपड़े पहनने पड़ेंगे। डॉक्टरों ने ये भी कहा की युवक अब सामन्य जीवन जी पायेगा।

नई नई शादी का जोश, भारी पड़ गई दोस्तों की सलाह, युवक ने ले ली वियाग्रा की ओवरडोज, हालत हुई ख़राब, होना पड़ गया अस्पताल में भर्ती

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here