
मवाना तहसील क्षेत्र में हुए हादसे में 5 साल की मासूम की मौत हो गई। छात्रा अपनी स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। छात्रा स्कूल बस को लेने के लिए जैसे ही आगे पहुंची तो वो बस के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक व बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।Read Also:-मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म: ममेरा भाई व चचेरा भाई गिरफ्तार, बहला-फुसलाकर ले गए मासूम बच्ची को सुनसान जगह और गंदा काम
मवाना तहसील क्षेत्र के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के बस्तोरा गांव निवासी 5 वर्षीय दीपाली बेटी सुनील रोज स्कूल बस से आती-जाती थी। बुधवार को बच्ची बस का इंतजार कर रही थी
बस की रफ्तार तेज थी और वह बस के टायर के नीचे आ गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और सड़क जाम कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को प्राथमिकी दर्ज कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। बाद में मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। हस्तिनापुर पुलिस ने बस और बस चालक को हिरासत में ले लिया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।