विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में कोरोना से मरने वालों का जो आंकड़ा जारी किया उस रिपोर्ट पर भारत सरकार की आपत्ति, कहा- आंकड़े गलत हैं

0
380
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में कोरोना से मरने वालों का जो आंकड़ा जारी किया उस रिपोर्ट पर भारत सरकार की आपत्ति, कहा- आंकड़े गलत हैं

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में बड़ा अंतर है। हालांकि आंकड़ों पर केंद्र सरकार की ओर से भी आपत्ति जताई गई थी।Read Also:-उत्तर प्रदेश : ई-लाइब्रेरी पोर्टल के माध्यम से छात्रों के लिए किताबों (Books) तक पहुंच को आसान बनाएगी उत्तर प्रदेश सरकार!

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या में आश्चर्यजनक मोड़ तब आया जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा पेश किया। हुआ यूं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी आंकड़ों में काफी अंतर है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के इन आंकड़ों पर केंद्र सरकार की ओर से भी आपत्ति जताई गई है।

दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से हुई मौतों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। उस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक 47 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, भारत का आधिकारिक आंकड़ा पांच लाख से थोड़ा ज्यादा है। ऐसे में भारत सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये आंकड़े सही नहीं हैं।

केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत की आपत्तियों के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पुरानी तकनीक और मॉडल के जरिए मौत के आंकड़े जारी किए हैं, भारत की चिंताओं पर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए गए आंकड़े केवल 17 राज्यों के लिए हैं।

इसके अलावा, सरकार ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गणितीय मॉडल का उपयोग करके डेटा एकत्र किया, जबकि विश्वसनीय सीएसआर रिपोर्ट हाल ही में भारत द्वारा जारी की गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों और मौतों की गिनती की पूरी प्रक्रिया पर सरकार को आपत्ति है। इस्तेमाल किए गए मॉडलों की वैधता और मजबूती और डेटा संग्रह की पद्धति संदिग्ध थी।

फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस तरीके से यह आकलन किया है उसे एक्सेस डेथ कहा जाता है। इस पद्धति में महामारी से जूझ रहे क्षेत्र की मृत्यु दर के आधार पर अनुमान लगाया जाता है कि कितने लोगों की मृत्यु हुई होगी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here