दुष्कर्म का आरोपित दूल्हा गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

0
37

मुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना कुंदरकी पुलिस ने आखिरकार मंगलवार रात्रि में दुष्कर्म के आरोपित नामजद दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। थाना कुंदरकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित काफी दिनों से फरार चल रहा था।

– Advertisement –

थाना कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव निवासी दुल्हन बनी युवती को धोखा देने वाले आरोपित दूल्हे के खिलाफ युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी। आरोपित उबेद ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। युवती का आरोप है कि उनके प्रेम प्रसंग का मामला घरवालों को पता गया तो वे शादी की बात पर मान गए थे। लेकिन आरोपित शादी करने से इनकार करने लगा था। बाद में आरोपित दूल्हा उबेद बारात लेकर नहीं पहुंचा था।

थाना कुंदरकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित उबेद को आज रात्रि मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/the-groom-accused-of-rape-was-arrested-and-was-evading-the-police-for-several-days/72425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here