‘जो हिंदू मुझे वोट नहीं देगा, उसकी रगों में…..चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप की इस विवादित टिप्पणी करने पर लगाया बैन

0
339
'जो हिंदू मुझे वोट नहीं देगा, उसकी रगों में.....चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप की इस विवादित टिप्पणी करने पर लगाया बैन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भी भाषा की मर्यादा को बार-बार तोड़ा गया। नेताओं और पार्टियों के जुबानी जहरीले तीरों से कई बार माहौल में ऐसी कड़वाहट आ गई, जिसकी हर तरफ से आलोचना हुई। इस बीच सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक विवादित बयान भी चर्चा में रहा। इस बयान में राघवेंद्र प्रताप यह कहते नजर आए कि जो हिंदू उनके अलावा किसी और को वोट देगा, वह अपना डीएनए टेस्ट कराएगा, चाहे हिंदुओं का खून हो या मुसलमानों का भी खून। इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने अब सख्ती दिखाई है। आयोग ने राघवेंद्र प्रताप के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है। यह आज सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक लगाया गया है।

गौरतलब है कि राघवेंद्र प्रताप सिंह हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी भी हैं। हाल ही में प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे थे कि जो हिंदू उनके अलावा किसी और को वोट देगा, वह अपना डीएनए टेस्ट कराएगा चाहे उसमें हिंदू खून हो या मुस्लिम खून। इससे पहले भी बीजेपी विधायक का एक विवादित बयान वायरल हुआ था। इस बयान को लेकर विपक्षी दलों के कई नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राघवेंद्र प्रताप के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। अब चुनाव आयोग की ओर से सचिव आलोक कुमार ने राघवेंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक राघवेंद्र प्रताप के चुनाव प्रचार पर सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार को सुबह छह बजे तक प्रतिबंध रहेगा। जिला चुनाव अधिकारी और सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा ने भी इसकी पुष्टि की है।

बीजेपी विधायक बोले- यह साजिश है
प्रतिबंध लगने के बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट में इसे विरोधियों की साजिश बताया। उन्होंने यह भी लिखा कि डुमरियागंज के राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी इस साजिश का जवाब आने वाले 3 मार्च को देंगे।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here