हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। सोमवार की देर रात चोरों ने गढ़ रोड पर स्थित लोहे की दुकान में धावा बोला तो वहीं 12 अप्रैल को हापुड़ के मोहल्ला रामगंज में चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर करीब तीन लाख का सामान चोरी कर लिया जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला रामगंज निवासी पल्लवी बंसल मकान का ताला लगाकर गाजियाबाद गई हुई थी। 12 अप्रैल को पड़ोसियों की नजर मकान के टूटे हुए दरवाजे पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने पल्लवी को तुरंत फोन किया। पल्लवी परिजनों के साथ गाजियाबाद से हापुड़ पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले दो पॉश कॉलोनियों में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093
Previous articleगढ़ में 23.55 करोड़ व बाबूगढ़ में 6.35 करोड़ से सुधरेगी पेयजल व्यवस्था, टेंडर जारी
.
News Source: https://ehapurnews.com/the-increasing-incidence-of-theft-in-hapur-is-a-matter-of-concern/