फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान मंडप में बैठी दुल्हन को लेकर प्रेमी फरार हो गया. लेकिन मौजूद परिजनों ने दौड़कर प्रेमी जोड़ों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
थाने पहुंची दुल्हन परिजनों के समझाने पर नहीं मानी और प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद पुलिस ने समझाइश के बाद दुल्हन को उसके परिजनों को सौंप दिया और फिलहाल प्रेमी पुलिस हिरासत में है.
ऐरायन प्रखंड परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शादी समारोह में कुल 124 जोड़ों ने सात फेरे लिए और इस दौरान शादी के मंडप में बैठी दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद परिजनों ने तुरंत दंपति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
आपको बता दें कि जिले के हथगाम प्रखंड के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी के लिए उसके पिता ने रजिस्ट्रेशन भी कराया था. दूल्हा-दुल्हन दोनों जिले के रहने वाले थे, तो वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। शादी की रस्में शुरू होने से पहले दुल्हन ने प्रेमी को बुलाया और प्रेमी मौके पर पहुंच गया और दुल्हन को लेकर मंडप से भागने लगा, तभी परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
थाने पहुंची दुल्हन ने बयान दर्ज कराया कि वह बालिग है और उसे अपनी मर्जी से जीवन साथी चुनने का कानूनी अधिकार है। वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी। हालांकि पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज करते हुए समझाइश के बाद परिजनों को सौंप दिया और प्रेमी फिलहाल पुलिस हिरासत में है.
.
News Source: https://royalbulletin.in/the-lover-absconded-with-the-bride-sitting-in-the-mandap-the-relatives-caught-both-of-them/17620