हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सोमवार को तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ। सुबह के समय सड़कों पर निकले लोगों को ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ा। मौसम के उतार-चढ़ाव से जुखाम, बुखार आदि के मरीजों में भी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने कहा संभावना है कि सोमवार और मंगलवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। आपको बता दें कि रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना रहा जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक गिरकर 22 डिग्री रह सकता है जिसके चलते लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह और रात के समय लोगों ने सड़कों पर निकलने से परहेज किया। वहीं रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि इस दौरान बारिश नहीं हुई। बदलते मौसम से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
Previous articleकपूरपुर पुलिस ने चोरी का भेद खोलाNext articleएसपी को धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर रोहित ने किया था बीटेक टॉपर
.
News Source: https://ehapurnews.com/maximum-temperature-dropped-by-four-degrees-in-hapur-concern-of-farmers-increased/